ब्राह्मण सम्मेलन की घोषणा से विपक्षी पार्टियां बौखलाई ! - आकाश आनंद (बीएसपी नेशनल कॉर्डिनेटर)

 लखनौ/प्रतिनिधी

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव सिर्फ 6 महीने पर आ चुका है सभी राजनीतिक पार्टियां तोड़ जोड़ का काम कर रही है मगर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बीएसपी अपने 2007 वाले फार्मूला को फिर से रिपीट करने की तैयारी में लग चुकी है बसपा सुप्रीमो मायावती ने फिर से ब्राह्मण समाज को साथ में लेकर सत्ता का रास्ता चुन लिया है इस बीच अब उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समाज को बीएसपी की तरफ आकर्षित करने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में 6 ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया है और देखा जाए तो उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज भी बीजेपी के साथ नाराज दिखते हुए फिर से बसपा के साथ जाते हुए दिख रहा है बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी के इस फैसले से बीजेपी और सपा और मरी हुई


कांग्रेस भी बौखलाई हुई है इस पर बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जी ने कहा कि बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन की घोषणा से विपक्षी पार्टियां बौखला गई है। सर्व-समाज की सोच के साथ सभ्य-समाज का निर्माण करने की बात से भाजपा,सपा,रालोद और कांग्रेस को इतनी बैचेनी क्यूं? क्या अभी से इनको अपनी जात-पात पर फैलाई राजनीति पर ग्रहण दिखने लगा है?