जब जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर यहां के लोग गुस्सा जता सकते हैं तो विदेशी हस्तियां किसानों के मुद्दे पर क्यों नहीं? : इरफान पठान


 किसान आंदोलन को मिल रहे विदेशी हस्तियों के समर्थन को केंद की मोदी सरकार ने प्रोपेगंडा बताया है। सरकार का कहना है कि विदेशी हस्तियां देश के आंतरिक मामले में दख़ल देकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

किसानों के मुद्दे पर सरकार द्वारा विदेशी हस्तियों की आवाज़ दबाए जाने पर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ऐतराज़ जताया है।

उन्होंने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में विदेशी हस्तियों को अपना समर्थन देते हुए सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा, “जब अमेरिका में एक पुलिसवाले द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड (अश्वेत नागरिक) की हत्या की गई थी, तब हमारे देश ने भी इस पर अपना दुख जताया था”। इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग #Justsaying का इस्तेमाल किया।

दरअसल, सरकार ने किसानों के हक़ में आवाज़ बुलंद करने वाली विदेशी हस्तियों के ख़िलाफ़ ट्विटर पर एक मुहिम भी शुरु की है। भारत सरकार ने #IndiaTogether और IndianAgainstPropganda जैसे हैशटैग की शुरुआत की है।

जिसका बॉलीवुड की कई हस्तियां समर्थन कर रही हैं। सरकार के पक्ष को आगे रखते हुए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने विदेशी हस्तियों पर निशाना साधा है।

बॉलीवुड के सितारों के साथ ही देश के कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी विदेशी हस्तियों के ख़िलाफ़ शुरु की गई सरकार की मुहिम का समर्थन किया है। इन क्रिकेटर्स में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम प्रमुख है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा। इससे शांति होगी और सभी मिलकर आगे बढ़ सकेंगे”।

इरफान पठान ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनके ट्वीट को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

वह अपने ट्वीट के ज़रिए उन लोगों को पैगाम दे रहे हैं जो किसान आंदोलन के मुद्दे पर विदेशी हस्तियों की चिंता को देश को तोड़ने वाला बता रहे हैं