बजट के बाद लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम पर बीजेपी सरकार एक खामोश दर्शक -बहन मायावती !

दिल्ली/प्रतिनिधी 

बजट के बाद लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर देश की जनता बड़ी मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं,ऐसेमें केंद्र की बीजेपी सरकार का यह काम हैं की ईस जनमुद्दे को लेकर काम करना चाहिए और पेट्रोल डीजल की दामों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

इसी मुद्दे को लेकर आज बहन मायवतीजीने ट्वीट करके कहा की,देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर
आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बीएसपी की माँग।