राष्ट्रपतीजीके संसद में होने वाले अभिभाषण का बीएसपी ने किया बहिष्कार!

 दिल्ली/प्रतिनिधी/२९ जनवरी

 आज संसद के संयुक्त अधिवेशन में मा. राष्ट्रपति का अभिभाषण खासकर किसानों व गरीबों आदि के लिए घोर निराशाजनक हैं, कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर काफी आन्दोलित है व सरकारी प्रताड़ना झेल रहा है जिसपर सरकारी चुप्पी दुःखद हैं.

बीएसपी ने केन्द्र सरकार द्वारा काफी अपरिपक्व तरीके से लाए गए नए कृषि कानूनों का संसद में व संसद के बाहर हमेशा विरोध किया है। देश के गरीबों, दलितों व पिछड़ों आदि की तरह किसानों के शोषण व अन्याय के विरूद्ध व इनके हक के लिए भी बीएसपी हमेशा आवाज उठाती रहेगी ऐसा बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्षा बहेन. कु. मायावती जीने ट्विट के माध्यम से पुरे देश की जनता को बताया.