देश में बसपा का बढता जनाधार : पंजाब में बसपा की वापसी के भारी संकेत!

पंजाब/प्रतिनिधी 


देश की जनता कॉंग्रेस-बीजेपीके पुंजीपती- उद्योगपती धोरणो की वजहसे परेशान हो चुकी हैं, इसलीये जनता अब बसपा को तिसरे और मजबूत विकल्प में देख रही हैं. बसपा मुखीया बहेन मायावतीजी के मार्गदर्शन में बसपा पंजाब में, पंजाब प्रभारी श्री रणधीर सिंह बैनीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गढ़ी के नेतृत्व में श्री भगवान सिंह चौहान जी ने सैकड़ों सहयोगियों के साथ बसपा में वापसी की,पंजाब में भी बसपा_का_बढ़ता_जनाधार देख बाकी पार्टी के नेता अब बसपा में शामिल हो रहे हैं.